दैनिक जनवार्ता ब्यूरो
नाहन (सिरमौर)। डॉ.वाई.एस. परमार पीजी कॉलेज नाहन में इंटरनल यूनिवर्सिटी बड़ू साहिब के सहयोग से कैरियर काउंसलिंग का आयोजन किया गया। इसमें स्नातक अंतिम वर्ष और मास्टर ऑफ आर्ट के विद्यार्थियों ने भाग लिया। काउंसलिंग का मुख्य उद्देश्य कौशलता और कैरियर के आधार पर व्यावहारिक दृष्टिकोण था।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रेम राज भारद्वाज ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इसके अलावा बड़ू साहब इंटरनल यूनिवर्सिटी से डॉ. तुषार महाजन और बलराज सिंह भी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम से पहले प्रोफेसर रीना चौहान ने मुख्यातिथि और अन्य मेहमानों का स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान बलराज सिंह ने इंटरनल यूनिवर्सिटी में चल रहे प्रशिक्षणों और अन्य सुविधाओं के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी। डॉ. तुषार महाजन ने बिजनेस एनालिटिक विषय पर अपने विचार रखे। उन्होंने बताया कि शिक्षा भविष्य में उन्नति के रास्ते खोलती है। प्राचार्य डॉ. प्रेम भारद्वाज ने समाज के बदलते परिवेश में विद्यार्थियों को अपने व्यक्तित्व के सुदृढ़ निर्माण के बारे में विस्तार से बताया।
इस कार्यक्रम में डॉ.उत्तम पांडे, डॉ.कमल डोगरा, डॉ.रिचा कंवर, प्रोफेसर बी.ठाकुर, नवदीप शाह, ट्विंकल के अलाव महाविद्यालय के छात्र व छात्राएं भी उपस्थित रहे।
Sirmaur News : इंटरनल यूनिवर्सिटी बड़ू साहिब के सहयोग से पीजी कॉलेज नाहन में हुई कैरियर कॉउंसलिंग, विद्यार्थियों को दिए टिप्स।।
7
