दैनिक जनवार्ता ब्यूरो
मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के नेरचौक में देर रात हुए सड़क हादसे में एक कार ने तीन प्रवासी युवकों को रौंद दिया। इनमें से दो युवकों की मौत हो गई है और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल युवक को पीजीआई चंडीगढ़ पहुंचाया गया है जहाँ उसका उपचार चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक नेरचौक क्षेत्र में देर रात एक कार ने सड़क किनारे खड़ी बाइक और तीन युवकों को टक्कर मार दी। कार की टक्कर से तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज नेरचौक पहुंचाया। जहाँ उपचार के दौरान दो युवकों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार चालक हितेश कुमार निवासी भंगरोटू, तहसील बल्ह के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज करके आगामी जांच शुरू कर दी है। मृतक युवकों की शिनाख्त शोएब पुत्र मोहम्मद रईस, निवासी गांव सुभाष नगर और अरुण पुत्र मदन, निवासी गांव मेरापुर, जिला मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। हादसे में घायल युवक इमरान भी मुजफ्फरनगर का ही रहने वाला है। बताया जा रहा है कि उक्त तीनों युवक क्षेत्र में मेहनत मजदूरी करते थे। एएसपी मंडी अमित यादव ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मामले में आगामी अन्वेषण जारी है। मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया गया है।
Himachal News : जिला मंडी के नेरचौक में सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत, एक गंभीर घायल।
11
