दैनिक जनवार्ता ब्यूरो
नहान (सिरमौर)। जिला सिरमौर में शास्त्री के 4 पदों की बैच वाइज भर्ती को लेकर 17 और 18 नवंबर को काउन्सलिंग होगी। सिरमौर के उप-निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा करम चंद ने बताया कि इसके तहत जिला सिरमौर में रोजगार कार्यालय नाहन, राजगढ़ और सराहां के पात्र अभ्यर्थियों के लिए 17 नवंबर और रोजगार कार्यालय संगड़ाह, कमरऊ, शिलाई और पांवटा साहिब के पात्र अभ्यर्थियों के लिए 18 नवंबर की तिथि निर्धारित की गई है।
उन्होंने बताया कि काउंसलिंग निर्धारित तिथियों को 10 बजे उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा कार्यालय नाहन में आयोजित की जाएगी। शास्त्री के कुल 4 पदों की बैच वाइज भर्ती में सामान्य वर्ग के 2 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग में एक पद और आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य श्रेणी के एक पद के लिए बी.एड पात्रता दिसंबर 2022 बैच रखी गई है।
उन्होंने बताया कि जिला के सभी रोजगार कार्यालयों से जिन पात्र अभ्यर्थियों के नाम प्रायोजित किए गए हैं, उन्हें डाक से बुलावा-पत्र भेजे गए हैं। बहरहाल, इसकी विस्तृत सूचना उप-निदेशक प्रारंभिक शिक्षा के ब्लॉग पर भी उपलब्ध है।‘
Sirmaur News : जिला सिरमौर में शास्त्री के 4 पदों के लिए काउन्सलिंग 17 और 18 नवंबर को तय, पढ़ें पूरा विवरण।
7
