दैनिक जनवार्ता ब्यूरो
पांवटा साहिब (सिरमौर) पांवटा साहिब से तीन किलोमीटर की दूरी पर स्थित उत्तराखंड के वेटलैंड आसन बैराज में इन दिनों विदेशी परिंदों ने डेरा डाला हुआ है। इन विदेशी परिंदों की चहचहाहट यहां आने वाले सैलानियों और स्थानीय लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है।
हालांकि अभी यहां विदेशी परिंदों की आमद कम है लेकिन सर्दी बढ़ने के बाद यहां विदेशी परिंदे अधिक संख्या में देखने को मिलेंगे।
अभी तक आसन बैराज में रिंग फ्लोवर रेड स्टार्ट, ग्रेट किंग फिशर, ग्रेलैग, रुपश ट्रीपाई, वारेवेट, वीईटर, प्रीनियां, सुर्खाव, पर्पल स्वेन हेन, कॉमनमोर हेन, इरोएशियन विजन, मेलार्ड, स्पोर्ट बिल्ड डक, कामन पोचार्ड, टपटेड डक, सरफैंट, ब्राह्मिनी काईट, मारटीन, क्वाइलो, मिनी वैट सहित कई अन्य प्रजातियों के पक्षी पहुँच चुके है। इनमें देश – विदेश से 3,800 पक्षी डेरा डाल चुके हैं और दिसंबर के अंतिम सप्ताह तक यह संख्या दोगुनी हो जाएगी। बीते वर्ष 2022 में नवंबर के पहले सप्ताह तक 2750 जल पक्षी ही यहाँ पहुँच पाए थे।
आरओ आसन बैराज डीआर कुकरेती ने बताया कि दिसंबर से जनवरी तक इन पक्षियों का आगमन होता रहता है और मार्च माह में यह वापस अपने देशों का रुख करते हैं। उन्होंने बताया कि विदेशी पक्षियों की सुरक्षा के भी पुख्ता प्रबंध किए गए हैं।
Sirmaur News : आसन बैराज में पहुंचे 3800 विदेशी परिंदे, और आने की संभावना।
9
