दैनिक जनवार्ता ब्यूरो।
दिल्ली। अमरनाथ यात्रा को सुगम बनाने के लिए सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने पवित्र गुफा तक सड़क बनाने का काम पूरा कर लिया है। सोमवार को अमरनाथ गुफा तक गाड़ियों का काफिला भी पहुंचा। ये पहली बार हुआ है कि जब पवित्र गुफा तक वाहन पहुंचे हैं। जानकारी के मुताबिक अमरनाथ गुफा तक जाने वाले मार्ग को चौड़ा करके सीमा सड़क संगठन ने इसे वाहनों के लिए बना दिया है। ये अमरनाथ यात्रियों के लिए बड़ी सौगात हो सकती है लेकिन इसके साथ ही सीमा सड़क संगठन और ये सड़क विवादों में आ गए हैं। बताया जा रहा है कि महबूबा मुफ्ती की पार्टी पीडीपी ने इस सड़क के निर्माण का विरोध किया है और इसे प्रकृति के विरुद्ध करार दिया है। पीडीपी प्रवक्ता मोहित भान ने कहा कि ये हिन्दू धर्म और प्रकृति के खिलाफ एक अपराध की तरह है। धार्मिक स्थलों को पिकनिक स्पॉट बनाना उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि पूरे देश ने प्रकृति का प्रकोप जोशीमठ और केदारनाथ में देखा है। बावजूद इसके अब जम्मू-कश्मीर में भी आपदा को निमंत्रण दे रहे हैं। ये प्रकृति में आस्था के प्रति एक बड़ा अपराध है।
Breaking News : बीआरओ ने अमरनाथ गुफा तक बनाई सड़क। यात्रियों को दी सौगात। पीडीपी का विरोध
9
