दैनिक जनवार्ता ब्यूरो
गुजरात। भारतीय नौसेना के नवीन युद्धपोत ‘सूरत ‘ के प्रतीक चिन्ह का उद्घाटन आज सोमवार को किया गया। इस में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरी कुमार और दूसरे वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। स्वदेशी और विध्वंसक मिसाइलों से लैस इस युद्धपोत की नींव रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पिछले साल मार्च में ही रख दी थी।
फ्रंटलाइन युद्धपोत सूरत अगली पीढ़ी के स्टील्थ गाइडेड मिसाइल विध्वंसक है। आईएनएस सूरत प्रोजेक्ट 15बी का चौथा युद्धपोत और प्रोजेक्ट 15ए मतलब कोलकता – क्लास डेसट्रोयर युद्धपोत के मुकाबले एक बड़ा मेकओवर है। युद्धपोत सूरत को ब्लाक निर्माण पद्धति का उपयोग करके बनाया गया है और इसका नाम गुजरात की वाणिज्यिक-राजधानी सूरत के नाम पर रखा गया है। सूरत को मुंबई के बाद सबसे बड़ा कमर्शियल- सिटी माना जाता है।
Gujrat News : भारतीय नौसेना के युद्धपोत सूरत का उद्घाटन। रक्षा मंत्री ने पिछले साल रखी थी इसकी नींव।
7
