दैनिक जनवार्ता ब्यूरो
नाहन (सिरमौर)। उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने आज अपने शिलाई प्रवास के दूसरे दिन रोनहाट में 5 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले राजकीय डिग्री कॉलेज के भवन का भूमि पूजन किया। हर्षवर्धन चौहान ने इस अवसर पर कहा कि वर्ष 2017 में कांग्रेस कार्यकाल में ही इस डिग्री कॉलेज को खोला गया था लेकिन अभी तक यह कॉलेज निजी भवन में ही चल रहा है।
उन्होंने कहा कि कॉलेज का अपना भवन होना जरूरी है। भवन न होने के कारण जहां विद्यार्थियों को बुनियादी सुविधाओं का अभाव रहता है, वहीं खेलकूद व अन्य गतिविधियों पर भी विपरीत असर पड़ता है। उन्होंने कहा कि इस कॉलेज में 120 विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। इस कॉलेज के खुलने से क्षेत्र के विद्यार्थियों खासकर लड़कियों को बहुत लाभ हुआ है।
उन्होंने कहा कि कॉलेज न होने की वजह से क्षेत्र की लड़कियां उच्च शिक्षा के लिए घर से बाहर जाने में असमर्थ थी। इससे उनकी पढ़ाई पूरी नहीं हो पा रही थी। हर्षवर्धन चौहान ने डिग्री कॉलेज के शिक्षकों और विद्यार्थियों की अन्य मांगों का हवाला देते हुए कहा कि उन्होंने कॉलेज में दो प्रोफेसरों की नियुक्ति करवाई है। कॉलेज की अन्य जरूरी आवश्यकताओं को भी जल्द पूरा किया जायेगा।
इस दौरान उन्होंने कॉलेज के पुस्तकालय में जरूरी पुस्तकों की खरीद के लिए ऐच्छिक निधि से 25 हजार रुपये देने की घोषणा की। मंत्री ने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार ने शिलाई क्षेत्र में 150 करोड़ रुपये के 22 विभिन्न कार्यों का शिलान्यास तो किया। लेकिन इन कार्यों के लिए मात्र 15 करोड़ रुपये के बजट का ही प्रावधान किया। उन्होंने कहा कि बिना बजट के इन विकास कार्यों के शिलान्यास का कोई भी औचित्य नहीं है। किसी भी विकास कार्य के लिए वांछित बजट की स्वीकृति जरूरी है, तभी विकास कार्य शुरू हो पाते हैं। उद्योग मंत्री ने कहा कि कुछ लोग हाटी मुददे पर क्षेत्रवासियों को गुमराह कर रहे हैं। हाटी क्षेत्र को जनजातीय दर्जा देने के मामले में केंद्र की ओर से कुछ कमियां रह गई हैं और कुछ पहलुओं पर स्पष्टीकरण मांगा गया है। इसके लिए केन्द्र सरकार को मामला भेजा गया है। उन्होंने कहा कि जैसे ही केन्द्र सरकार से इन मुददों पर रिपोर्ट प्राप्त होगी क्षेत्रवासियों को जनजातीय दर्जा प्रदान किया जायेगा।
Sirmaur News : प्रदेश उद्योग मंत्री हर्षवर्धन ने 5 करोड़ की लागत से बनने वाले डिग्री कॉलेज भवन का किया भूमिपूजन।
15
