Advertisement

World Cup 2023, Ind vs SA : भारत की एक और शानदार जीत, साउथ अफ्रीका को 243 रन से हराया।

दैनिक जनवार्ता ब्यूरो
दिल्ली। भारत ने साउथ अफ्रीका को 243 रन से हराकर एक और ऐतिहासिक जीत हासिल की है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 326 रन बनाए। साउथ अफ्रीका ने अपनी पारी खेलते हुए मात्र 83 रन बनाकर अपने सारे विकेट गंवा दिए। हालांकि टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका दोनों पहले ही सेमीफाइनल में पहुँच चुके हैं। इस लिहाज से भी आज का मैच महत्वपूर्ण हो गया था। दूसरे, आज विराट कोहली का 35वां जन्मदिन भी है और क्रिकेट प्रेमियों को इस अवसर पर उनसे शतक की उम्मीद भी थी। विराट कोहली ने प्रशंसकों की उम्मीद पर खरा उतरते हुए शतक भी पूरा किया और इसी के साथ वनडे क्रिकेट में उन्होंने सचिन तेंदुलकर 49 शतकों की बराबरी करते हुए अपने 49 शतक भी पूरे किए। इस विश्वकप चैंपियनशिप में भारत ने अब तक 8 मैच खेले और सभी में जीत हासिल की है।