दैनिक जनवार्ता ब्यूरो
नाहन (सिरमौर)। कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को क्षेत्र में अहोई अष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया गया। माताओं ने संतान की लंबी आयु और खुशहाली के लिए सुबह से शाम तक निर्जला उपवास रखा। शाम को कथा और पूजा करके अहोई माता से संतान की लंबी आयु और सुखसमृद्धि का वर मांगा। एक किवदंती के अनुसार अहोई अष्टमी को भगवान शिव और माता गौरी की उपासना की जाती है। लेकिन भारत में अलग अलग जगह इस पर्व को अपने रीति रिवाजों के अनुसार मनाया जाता है। मुख्य रूप से इसे संतान की लंबी आयु और खुशहाल जीवन के लिए ही मनाया जाता है। उपवास आसमान में तारे दिखाई देने के बाद ही खोले जाने की परंपरा है।
Sirmaur News : धूमधाम से मनाई गई अहोई अष्टमी, माताओं ने संतान की लंबी आयु की मांगी दुआ।
10
