दैनिक जनवार्ता ब्यूरो
नाहन (सिरमौर)। संसदीय क्षेत्र शिमला में शीघ्र ही बीएसएनएल के 5G नेटवर्क का विस्तार किया जाएगा। इसके लिए शिमला संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत 251 मोबाइल टावर लगाए जाने का कार्य हो रहा है। जिन क्षेत्रों में बीएसएनएल नेटवर्क नहीं है वहां पर इसे सुचारू रूप से चलाने के लिए टावरों का निर्माण करवाया जाएगा। ये बात शिमला संसदीय क्षेत्र के भाजपा सांसद सुरेश कश्यप ने रविवार को नाहन में आयोजित पत्रकार वार्ता में कही। उन्होंने कहा कि शिमला संसदीय क्षेत्र के कई इलाके ऐसे हैं जहां पर अभी भी बीएसएनएल के सिग्नल की काफी समस्या है। इन इलाकों में बीएसएनएल के टावरों का निर्माण करवाया जा रहा है। इनमें से कुछ जगहों पर टावर लगाने का कार्य भी शुरू हो चुका है। उन्होंने बताया कि सिरमौर में 90, शिमला में 91 और सोलन में 71 टॉवरों का निर्माण करवाया जा रहा है। जल्द ही सिरमौर को बीएसएनएल के 5जी नेटवर्क की सुविधा मिलेगी। जहां नेटवर्क 2जी है उसे जल्द से जल्द 4जी और 5जी में परिवर्तित करने के प्रयास किए जा रहे हैं। सांसद ने कहा कि 57 किलोमीटर लंबे कालाअंब-पांवटा साहिब फोरलेन का कार्य भी जल्द ही शुरू करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि 1200 करोड़ की लागत से बनने वाले फोरलेन सर्वे का कार्य जैसे ही पूरा हो जाएगा निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा।
सांसद ने कहा कि आपदा में हुए नुकसान के लिए भी करोड़ों रुपए का प्रावधान सांसद निधि से किया गया है। उन्होंने कहा कि सोलन को 1.65 करोड़, शिमला को 1.20 करोड़ और सिरमौर के लिए भी लगभग करोड़ रुपए की सांसद निधि प्रदान की गयी है।
इस दौरान उन्होंने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सत्ता में आने से पहले सरकार ने तरह-तरह के झूठे वादे किए। इसमें व्यवस्था परिवर्तन, ओपीएस देने और 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने की बात की गयी। लेकिन अभी तक धरातल पर एक भी वादा पूरा नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि सरकार ने 10 माह के कार्यकाल में लगभग 10 हजार करोड़ का कर्ज ले लिया है। सवाल ये है कि सरकार ने इस पैसे का क्या किया? प्रेसवार्ता के दौरान उनके साथ भाजपा के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
Sirmaur News : जिला सिरमौर में बीएसएनएल के 5जी नेटवर्क के लिए लगाए जा रहे टावर।
9
