Advertisement

Delhi NCR News : राजधानी में बढ़ते प्रदूषण से सांस लेना हुआ मुश्किल, हरियाणा और पंजाब में भी बढ़ने लगा प्रदूषण ग्राफ। ।

दैनिक जनवार्ता ब्यूरो
दिल्ली-एनसीआर। देश की राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण के कारण लोगों का बुरा हाल हो रहा है। लोगों को साँस लेने में दिक्कत होने लगी है। चारों तरफ कोहरे की एक चादर फैली हुई है। दिल्ली में वायु प्रदूषण गंभीर रूप से बना हुआ है। केन्द्रीय प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड के अनुसार, पूरी दिल्ली में वायु की गुणवत्ता गंभीर श्रेणी की बनी हुई है। आया नगर में एक्युआई 464, द्वारका सेक्टर 8 में 463, और आईजीआई एयरपोर्ट के आसपास 480 दर्ज किया गया है। हवाओं के रुख, गति और तापमान के मिले जुले असर से कोहरे का दौर भी जल्दी आने वाला है। वर्ष 1970 से 1994 तक नवंबर के मध्य में दिखने वाली धुन्ध की चादर वर्ष 1995 के बाद अक्तूबर माह से दिखाई दे रही है। नवंबर शुरू होते ही प्रदूषण की हालत गंभीर होती जा रही है। इस वज़ह से कई लोगों को साँस सम्बन्धी व स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा अब प्रदूषण की चपेट में हरियाणा और पंजाब भी आ रहे हैं।