दैनिक जनवार्ता ब्यूरो
धर्मशाला (कांगड़ा) 04 नवंबर। हिमाचल प्रदेश के शीतकालीन अवकाश वाले विद्यालयों में इस महीने के आखिर तक वार्षिक परीक्षाएं कारवाई जाएंगी। हिमाचल शिक्षा बोर्ड की तरफ से शैक्षणिक सत्र 2023-24 की तीसरी, पांचवी और आठवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाओं की डेटशीट भी जारी कर दी गयी है।
ये परीक्षाएं 28 नवंबर से शुरू होंगी और 6 दिसंबर तक चलेंगी। छात्रों को परीक्षा में सुबह 9:00 बजे पहुँचना होगा, 9:45 से दोपहर 1:00 बजे तक परीक्षाएं होंगी। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. विशाल शर्मा ने इसकी पुष्टि की है। तीसरी कक्षा की वार्षिक परीक्षाएं 28 नवंबर से 01 दिसंबर तक होंगी। इस दौरान 28 नवंबर को अंग्रेजी, 29 को पर्यावरण दिवस, 30 नवंबर को हिंदी और 01 दिसंबर को गणित विषय की परीक्षा होगी। पांचवीं कक्षा की परीक्षा में 28 नवंबर को अंग्रेजी, 29 को हिंदी, 30 पर्यावरण दिवस और 01 दिसंबर को गणित विषय की परीक्षा होगी।
इसके अलावा आठवीं कक्षा की 28 नवंबर को अंग्रेजी विषय की परीक्षा होगी। वहीं, 29 को हिमाचल की लोक संस्कृति और योग, 30 को संस्कृत, 01 दिसंबर को गणित, 02 को हिंदी और 04 दिसंबर को कला, गृह विज्ञान, स्वर संगीत, वाद्य: संगीत, पंजाबी और उर्दु विषय की परीक्षा का आयोजन होगा।
05 दिसंबर को विज्ञान और 06 दिसंबर को सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा का आयोजन होगा। इस दौरान गृह विज्ञान, स्वर संगीत, वाद्य संगीत, पंजाबी और उर्दु विषय के प्रश्नपत्र बोर्ड की ओर से मुहैया नहीं करवाए जाएंगे। इन प्रश्नपत्रों को स्कूलों को अपने स्तर पर तैयार करवाकर परीक्षा का संचालन करना होगा।
Himachal News : शीतकालीन अवकाश वाले विद्यालयों में वार्षिक परीक्षा 28 नवंबर से शुरू। प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने जारी की डेटशीट।
