दैनिक जनवार्ता ब्यूरो
नाहन (सिरमौर) 03 नवंबर। जिला मुख्यालय नाहन के शरद गर्ग ने अपनी योग्यता के बलबूते एमबीए में गोल्ड मेडल हासिल किया है। शरद ने नौकरी के साथ-साथ ऑनलाइन पढ़ाई जारी रखते हुए यह सफलता पाई है। गुड़गांव की एक कंपनी में सीनियर मैनेजर के पद पर सेवाएं दे रहे शरद गर्ग ने बताया कि उनको बचपन से ही पढ़ाई शौक रहा है और इसी शौक ने उन्हें ये गोल्ड मेडल दिलवाया है।
शरद ने एनआईटी जयपुर से मेकेनिकल में बी.टेक करने के बाद अंतरराष्ट्रीय व्यवसाय में स्नातकोत्तर की उपाधि हासिल की। इसके बाद शरद का चयन गुड़गांव की एक कंपनी में सीनियर मैनेजर के पद पर हुआ।
लेकिन शरद को कुछ बड़ा करने का जुनून सवार था। इसके लिए उन्होंने ऑनलाइन कोचिंग लेना शुरू किया और अपनी एमबीए की पढ़ाई पूरी की। बहरहाल, ये शरद की कड़ी मेहनत का ही नतीजा है कि उन्होंने एमबीए में गोल्ड मेडल हासिल किया। उनको भारतीय विदेश व्यापार संस्थान (आईआईएफटी) दिल्ली में भारत सरकार के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने गोल्ड मेडल पहनाकर सम्मानित किया।
Sirmaur News : नाहन के शरद ने एमबीए में हासिल की बड़ी उपलब्धि, बने गोल्ड मेडलिस्ट।
14
