दैनिक जनवार्ता ब्यूरो
नाहन (सिरमौर) 03 अक्तूबर। हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय श्री रेणुकाजी मेले का आयोजन 22 से 27 नवंबर तक किया जाएगा। उपायुक्त सिरमौर एवं अध्यक्ष श्री रेणुकाजी विकास बोर्ड सुमित खिमटा ने मेले के प्रबंधों को लेकर शुक्रवार को कुब्जा पवेलियन में बैठक की। बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपयुक्त ने कहा कि मेले में सांस्कृतिक संध्याओं के आयोजन के लिए लोकप्रिय कलाकारों को आमंत्रित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक संध्याओं में सिरमौरी और हिमाचली नाइट का विशेष आयोजन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त मेले में दंगल, वाद्यदल और अन्य प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा मेले के दौरान स्वच्छता बनाए रखने के दृष्टिगत साफ-सफाई को लेकर विशेष कार्य योजना बनाई जाएगी। मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सहूलियत के लिए ददाहू से रेणुकाजी तक सड़क पर रोशनी की भी उचित व्यवस्था की जाएगी। 13 चयनित स्थानों पर स्वागत द्वारों का निर्माण भी किया जाएगा। सुमित खिमटा ने कहा कि मेले के दौरान पुलिस कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पहले की भांति अपना प्लान तैयार करे। स्वास्थ्य और आयुष विभाग की अस्थायी डिस्पेंसरी की स्थापना, बिजली, पेयजल, सड़क की मरम्मत, शौचालयों की व्यवस्था, खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए सेंपलिंग टीम का गठन सहित मेले से जुड़े अन्य विभिन्न पहलुओं पर भी बैठक में विस्तार से चर्चा की गई। उपायुक्त ने मेले की शुरुआत से पहले ही श्रीरेणुका जी में सभी आधारभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए कहा ताकि मेले के दौरान लोगों को असुविधाओं का सामना न करना पड़े।
Sirmaur News : अंतरराष्ट्रीय श्रीरेणुका जी मेला 22 नवंबर से होगा शुरु। लोगों के मनोरंजन के लिए सिरमौरी और हिमाचली नाईट का होगा आयोजन।
11
