दैनिक जनवार्ता ब्यूरो
नई दिल्ली 03 नवम्बर। भारत ने वनडे विश्व कप 2023 में लगातार सातवां मुकाबला जीतकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। अपने सातवें मैच में भारत ने श्रीलंका को 302 रन से पराजित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने आठ विकेट खोकर 357 रन बनाए। इसके जवाब में श्रीलंकाई टीम की पारी 55 रन पर ही सिमट गई। बता दें कि भारत ने लगातार दूसरे मैच में श्रीलंका के खिलाफ एकतरफा जीत दर्ज की है। इससे पहले एशिया कप के फाइनल में भारत ने श्रीलंकाई टीम को 50 रन पर समेटा था। भारत के लिए सबसे ज्यादा 92 रन शुभमन गिल ने बनाए। वहीं विराट कोहली 88, श्रेयस अय्यर 82 और रवींद्र जडेजा 35 रन बनाकर आउट हुए। इस विश्व कप में टीम इंडिया ने पहली बार 350 रन का आंकड़ा पार किया है। इससे पहले छह मैचों में टीम इंडिया ने एक बार भी 300 रन नहीं बनाए थे। वहीं गेंदबाजी में शमी ने पांच विकेट लिए। सिराज को तीन विकेट मिले। बुमराह और जडेजा ने एक विकेट लिया। राहुल की विकेटकीपिंग ने भी दिल जीता है। इस मैच में भारतीय तेज गेंदबाजों ने जैसी गेंदबाजी की है, उसे देखकर विश्व कप में शामिल हर टीम को डर लग रहा होगा। बुमराह, सिराज और शमी की गेंदें जिस तरह कांटा बदल रही थीं, किसी भी विकेटकीपर के लिए काम मुश्किल था, लेकिन राहुल ने शानदार विकेटकीपिंग की। उन्होंने शमी की एक गेंद को लेग स्टंप के बाहर पकड़ा। अंपायर ने इसे वाइड करार दिया तो राहुल ने अकेले रिव्यू के लिए रोहित को मनाया और अंत में भारत को एक विकेट दिलाया। यह विकेट शमी के खाते में गया, लेकिन इसमें पूरा योगदान राहुल का था।
Sports News {World Cup} : भारतीय तेज गेंदबाजों ने किया बेहतर प्रदर्शन। गिल-श्रेयस ने किया कमाल, राहुल की विकेट कीपिंग लाजवाब।
