दैनिक जनवार्ता ब्यूरो
नाहन (सिरमौर) 02 नवंबर। सिरमौर जिले के धौलाकुआं में इस्पात उद्योग के बाहर आमरण अनशन पर बैठे ग्रामीणों ने आज अपना आंदोलन समाप्त कर दिया है। प्रशासन की ओर से लोगों की सुध न लिए जाने से ग्रामीणों ने आमरण अनशन पर बैठने का निर्णय लिया था। वृहस्पतिवार को अतिरिक्त जिला उपायुक्त सिरमौर और कंपनी प्रबंधन की ओर से निर्धारित समय में प्रदूषण नियंत्रण का आश्वासन दिए जाने के बाद ग्रामीणों ने आमरण अनशन समाप्त किया। बता दें कि ग्रामीण क्षेत्र में चल रहे इस्पात उद्योग से निकल रहे भारी प्रदूषण के विरोध में आमरण अनशन पर बैठे थे। लोगों का कहना है कि फैक्ट्री से निकल रहा प्रदूषण न केवल स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है बल्कि गोवंश, नदी नाले, पेड़ पौधे और फसलें भी इसकी चपेट में आ रही हैं।
प्रशासन ने जब इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया तो समाजसेवी नाथूराम चौहान, पंचायत उपप्रधान रजनीश सिंह, केवल सिंह, कुलदीप सिंह, कृष्णा देवी और सुरेंद्र कुमार के साथ तीन पंचायतों के 100 से अधिक ग्रामीण आमरण अनशन पर बैठ गए। लगभग 20 दिन तक धरने पर बैठने के बाद आमरण अनशन करने वाले ग्रामीणों से आज सिरमौर के अतिरिक्त जिला उपायुक्त और कंपनी प्रबंधन ने मुलाकात की और जूस पिलाकर अनशन खुलवाया।
Sirmaur News : धौलाकुआं में इस्पात उद्योग के बाहर आमरण अनशन पर बैठे ग्रामीणों ने खत्म की हड़ताल। एडीसी सिरमौर ने की मुलाकात।
