दैनिक जनवार्ता ब्यूरो
पांवटा साहिब 02 नवंबर। पांवटा साहिब के तहत माजरा के रामलीला मैदान में जन आक्रोश रैली का आयोजन किया गया। इसमें पांवटा के विधायक सुखराम चौधरी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। इसके अलावा बीडीसी अध्यक्ष हितेंद्र कुमार, बार एसोसिएशन के सभी अधिवक्ता अध्यक्ष नितिन शर्मा की अगुवाई में सभी पंचायतों के प्रधान और प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। इसी के बीच माजरा थाना क्षेत्र के तहत आने वाले न्यायिक मामलों को पांवटा से नाहन स्थानांतरित किए जाने के मुद्दे को लेकर हजारों लोगों ने रामलीला मैदान से माजरा बस अड्डे तक जन आक्रोश रैली निकाली और खूब नारेबाजी की।
बता दें कि हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय ने एक अधिसूचना जारी कर माजरा थाना के आपराधिक मामलों को पांवटा की अदालत से अलग कर नाहन की अदालत में जोड़ दिया है। इसी को लेकर इस फैसले की निंदा करते हुए जन आक्रोश रैली निकाली गयी। लोगों ने न्यायालय के इस फैसले को रद्द करने की अपील करते हुए कहा कि माजरा थाने ममलोबको नाहन की अदालत में स्थानांतरित करने से गरीब लोगों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि इस से लोगों को आर्थिक हानि के अलावा समय भी बर्बाद होगा।
Sirmaur News : पांवटा साहिब में जन आक्रोश रैली निकाली गई। विधायक सहित पंचायत प्रतिनिधि हुए शामिल। जानें क्या है मामला।
