Advertisement

Hamirpur News : बिहार उच्च न्यायालय में नौकरी का झांसा देकर युवक को लूटा। हरियाणा से माँ-बेटी ने दिया लूट को अंजाम। पढ़ें पूरा मामला।

दैनिक जनवार्ता ब्यूरो
हमीरपुर 02 नवम्बर। बिहार के पटना उच्च न्यायालय में क्लर्क की नौकरी का झांसा देकर हरियाणा से ताल्लुक रखने वाली मां-बेटी ने हमीरपुर जिले के बड़सर के एक युवक से पांच लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए बड़सर पुलिस ने दो महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद गिरफ्तार कर लिया है। उपमंडल बड़सर के तहत गांव बिहडू के रहने वाले युवक ने पुलिस में दी शिकायत में कहा कि जींद (हरियाणा) की रहने वाली महिला ने उसे पटना उच्च न्यायालय में क्लर्क की नौकरी दिलवाने का आश्वासन दिया। इस नौकरी के बदले में महिला ने उससे साढ़े नौ लाख रुपये का सौदा किया। इस सौदे के बाद उसने संबंधित महिला को पांच लाख रुपये उसके खाते में जमा करवाए। कुछ राशि महिला की मां के खाते में भी जमा करवाये गए। आरोपी महिला ने खुद हमीपुर के बिझड़ी पहुंचकर युवक को सरकारी नौकरी का नियुक्ति पत्र भी दिया। महिला ने कहा कि शेष बचे 4.30 लाख रुपए का भुगतान नौकरी लगने के बाद करना। बाद में युवक पटना हाईकोर्ट गया तो वहां उसे पहले कोई नहीं मिला लेकिन बाद में आरोपी महिला के भाई ने कहा कि जिसने आपको ज्वाइनिंग करवानी है वह अभी अवकाश पर है। लेकिन युवक को वहां कोई नहीं मिला और पता चला कि नीलम नाम की महिला यहां काम नहीं करती है। न्यायालय के अधिकारियों ने भी इस तरह की नौकरी के लिए आवेदन लेने या परीक्षा का आयोजन होने से इंकार किया। इस पर युवक को अपने साथ हुई ठगी का पता चला। बहरहाल, युवक अपने रिश्तेदार के साथ घर आ गया और बड़सर पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया। बड़सर थाने से एएसआई प्रताप सिंह की अगुवाई में पुलिस टीम हरियाणा गई और मां व बेटी को पूछताछ के लिए बड़सर ले आई। पूछताछ के दौरान शिकायतकर्ता से धोखा करने के साक्ष्य पुलिस को मिले। पुलिस ने दोनों आरोपी मां-बेटी को गिरफ्तार कर लिया है। डीएसपी लालमन शर्मा ने कहा कि छानबीन जारी है। आरोपी महिला ने पटना उच्च न्यायालय में नौकरी दिलवाने के नाम पर ठगी की है।