दैनिक जनवार्ता ब्यूरो
पांवटा साहिब 02 नवंबर। जिला सिरमौर की बेटियां न केवल प्रदेश में बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही हैं। जिला की बेटियां पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी बेहतरीन प्रदर्शन कर समूचे सिरमौर का नाम रोशन कर रही हैं। इसी कड़ी में एक बार फिर सिरमौर की एक और बेटी कशिश पुंडीर राष्ट्रीय स्तर पर खेल कर सिरमौर का मान बढ़ाएगी। कशिश पुंडीर का चयन अंडर-19 नैशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप के लिए हुआ है। कशिश पुंडीर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सतौन की छात्रा है। कशिश का कहना है कि उसे बचपन से ही पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद का भी शौक रहा है। आज वह इसी शौक के कारण अंडर-19 नैशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप के लिए चयनित हुई है। बेटी की इस सफलता से एक तरफ जहां परिजन बेहद खुश है तो वहीं दूसरी तरफ स्कूल प्रबंधन ने भी कशिश को बधाई दी है। कशिश का कहना है कि जैसा प्रदर्शन उसने जिला और राज्य स्तर पर किया है, वैसा ही प्रदर्शन राष्ट्रीय स्तर पर भी करेगी और प्रदेश का मान बढ़ाएगी।
Sirmaur News : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सतौन की छात्रा कशिश का अंडर-19 नैशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप में चयन।
14
