दैनिक जनवार्ता ब्यूरो
दिल्ली 02 नवंबर। कनाडा की नेशनल डेमोक्रेटिक पार्टी (एनडीपी) के नेता और प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की सरकार को समर्थन दे रहे सिख नेता जगमीत सिंह ने एक बार फिर एक विवादित ट्वीट किया है। अपनी ट्वीट में जगमीत ने सिख दंगों को जिक्र किया है और इसे आरएसएस से जोड़ दिया है। बताया जा रहा है कि कनाडा के प्रधाननमंत्री जस्टिन ट्रूडो के करीबी जगमीत सिंह ने सन् 1984 में हुए सिख दंगों पर एक ट्वीट किया है। जगमीत ने अपनी ट्वीट में दंगों को सिख नरसंहार के तौर पर करार दिया है। इसके साथ ही उन्होंने दंगों के पीछे आरएसएस का हाथ होने की बात कह डाली है। वहीं उन्होंने ट्रूडो से मांग की है कि कनाडा में आरएसएस से जुड़ी सभी शाखाओं को तुरंत प्रतिबंधित कर देना चाहिए। जगमीत सिंह वह नेता हैं जो खालिस्तान को खुलकर समर्थन देते हैं। साथ ही खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में हमेशा भारत का हाथ होने की बात कहते आए हैं।
India Canada News : सिख नेता जगमीत सिंह का विवादित ट्वीट। कनाडा में आरएसएस की शाखाओं पर प्रतिबंध लगाने की ट्रुडो से की मांग, सिख दंगो का आरएसएस को बताया दोषी।
