दैनिक जनवार्ता ब्यूरो
नई दिल्ली 02 नवम्बर। दिल्ली के एक और मंत्री राज कुमार आनंद के यहां प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी चल रही है। प्रदेश के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार ने आबकारी नीति में बदलाव क्या किया, कि बवाल खड़ा हो गया है। कथित घोटाले के आरोप में उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, राज्यसभा सांसद संजय सिंह तो पहले ही जेल पहुंच चुके हैं। अब इस मामले की जांच की आंच सीधे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तक पहुंच गई है। ईडी ने एक तरफ केजरीवाल को पूछताछ के लिए तलब किया तो दूसरी तरफ मंत्री राज कुमार आनंद के नौ ठिकानों पर तलाशी अभियान शुरू कर दिया। एक ही दिन में दो मोर्चों पर घिरी आम आदमी पार्टी और उसकी सरकार कह रही है कि ये सारी कार्रवाइयां राजनीति से प्रेरित हैं। बहरहाल, अब तक आम आदमी पार्टी के बड़े बड़े नेता दिल्ली शराब घोटाले की जांच के दायरे में आ चुके हैं। इनमें दिल्ली के पटेल नगर से विधायक और श्रम एवं समाज कल्याण मंत्री राज कुमार आनंद शराब घोटाले में जांच एजेंसी के निशाने पर आने वाले नए चेहरे हैं। उनके आवास समेत कुल नौ ठिकानों पर छापेमारी शुरू हुई तो आप ने इसे विपक्ष को दबाने की साजिश करार दे दिया। आप के बड़े नेता और मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि वराज कुमार आनंद की गलती सिर्फ इतनी है कि वो आप के विधायक और पार्टी से मंत्री हैं। ब्रिटिश काल में भी अगर किसी के घर की तलाशी लेनी होती थी तो आपको कोर्ट से सर्च वॉरंट लाना पड़ता था। ब्रिटिश भी मानते थे कि पुलिस या किसी एजेंसी को किसी के घर की तलाशी लेने का अधिकार देने से आतंक का माहौल बन जाएगा। तब अदालतें सर्च वॉरंट्स जारी किया करती थीं, लेकिन आज ईडी को कोई कोर्ट वॉरंट की जरूरत नहीं है। ईडी अधिकारी ही फैसला करते हैं कि किसके घर की तलाशी लेनी है। छापेमारी तो सिर्फ विपक्षी नेताओं के ठिकानों पर ही हो रही है। हालांकि, बीजेपी का दावा है कि अरविंद केजरीवाल समेत उनका पूरा मंत्रिमंडल ही भ्रष्ट है। दिल्ली बीजेपी के नेता हरीश खुराना ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ही नहीं, उनकी पूरी कैबिनेट घोटालों में व्यस्त है। ईडी ने कानून के तहत कार्रवाई की है। खबरों के मुताबिक, यह हवाला और कस्टम्स का मामला है और कुछ दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं। इसी के आधार पर ईडी ने आज तलाशी अभियान शुरू किया है। अब आप की तरफ से एक अभियान छेड़ा जाएगा कि यह बदले की राजनीति है और हम तो पीड़ित हैं जी। उन्हें समझना होगा कि कानून के तहत कार्रवाई होकर रहेगी। अगर आपने कुछ गलत नहीं किया तो डरने की जरूरत नहीं है। आपका डरना जायज है अगर आप भ्रष्ट हैं। उनकी घबराहट बता रही है कि पूरी की पूरी सरकार भ्रष्ट है।
Breaking News Delhi : दिल्ली शराब घोटाले में दिल्ली सरकार के एक और मंत्री के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी।
