Advertisement

Delhi News : ED vs Kejriwal : दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि मुझे चुनाव प्रचार से रोकने की कोशिश कर रही ईडी। शराब घोटाले में भेजे गए समन को दिया गैरकानूनी करार।

दैनिक जनवार्ता ब्यूरो
नई दिल्ली 02 नवंबर। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ईडी के समन के जवाब में कहा कि मुझे चुनाव प्रचार करने से रोकने की कोशिश हो रही है। उन्होंने कहा कि ये राजनीति से प्रेरित है और बीजेपी के कहने पर भेजा गया है। केजरीवाल ने ईडी के समन को गैरकानूनी और राजनीति से प्रेरित बताया है। उन्होंने ने कहा कि नोटिस इसलिए भेजा गया कि मैं चार राज्यों में चुनाव प्रचार न कर सकूँ। ईडी को अपना नोटिस जल्दी वापिस लेना चाहिए।
केजरीवाल ने कहा ये स्पष्ट नहीं है कि ईडी ने मुझे किस नाते समन भेजा है। एक गवाह के तौर पर या फिर संदिग्ध होने के नाते भेजा गया है ऐसी समन में कोई जानकारी नहीं है। ये भी नहीं बताया गया कि मुझे व्यक्तिगत तौर पर बुलाया गया है कि मुख्यमंत्री के नाते या आम आदमी पार्टी के नेता के तौर पर।
बता दें कि शराब घोटाले की जांच की आंच अब दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल तक पहुँच गयी है। मामले की जांच कर रही ईडी ने केजरीवाल को आज वीरवार को पेश होने को कहा था। लेकिन केजरीवाल ने ईडी के सामने पेश होने से इंकार कर दिया और समन को गैरकानूनी ठहरा दिया है।