Advertisement

Ambala News : अम्बाला के बाजारों में बढ़ रहा अतिक्रमण। नगर परिषद के अतिक्रमण हटाओ अभियान की रफ्तार पड़ी धीमी।

दैनिक जनवार्ता ब्यूरो
अम्बाला 01 नवंबर। नगर परिषद अम्बाला की अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई अब ठंडी पड़ती नजर आ रही है। हालांकि आठवें दिन भी नप की टीम अतिक्रमण हटाने में जुटी रही। मंगलवार को ऐसा ही नजारा सौदागर बाजार और हलवाई बाजार में देखने को मिला। जब सड़क पर तैनात होमगार्ड के जवानों की मौजूदगी में एक साथ चार से पांच रेहड़ियां सड़क पर खड़ी नजर आई। इससे कई बार यातायात अव्यवस्थित हो गया। इस दौरान होमगार्ड के जवानों ने रेहड़ी व फड़ी वालों को सड़क से हटाना उचित नहीं समझा। वहीं अब बाजारों में भी ऐसे ही हालात नजर आने लगे हैं। दुकानों के बाहर फिर सड़क पर सामान सजने लग गया है। आने वाले दिनों में अगर ऐसे ही हालात रहे तो बाजार से पैदल निकलना भी मुश्किल हो जाएगा। प्रशासन ने बेशक भारी वाहनों की एंट्री बाजार में बंद कर दी है, लेकिन जब तक सड़क पर खड़ी रेहड़ीयों और फड़ीयों को नहीं हटाया जाता, तब तक बाजार को अतिक्रमण मुक्त करना टेढ़ी खीर होगा। नगर परिषद के सचिव राजेश कुमार की अगुवाई में टीम ने मंगलवार सुबह कार्रवाई करते हुए बाजार से अतिक्रमण हटवाना शुरू किया। इसकी शुरुआत लक्कड़ बाजार से की गई। यहां कुछ व्यापारियों ने अपने सामान को सड़क पर रखा हुआ था। इससे सड़क काफी तंग हो गई थी और लोगों को बाजार आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। नप टीम ने सड़क पर रखे लकड़ी के सामान को जब्त किया। वहीं व्यापारियों को चेतावनी दी कि वो सड़क से सामान हटाएं और इसे अपनी हद में रखें, अन्यथा कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद टीम ने सब्जी मंडी में भी अभियान चलाया और सड़क पर रखे सामान को जब्त किया।