दैनिक जनवार्ता ब्यूरो
अम्बाला 01 अक्तूबर। मुलाना के गोला गांव में एक शिक्षक को अपने घर के आगे कुछ युवकों को पटाखे फोड़ने से रोकने पर बवाल हो गया। बताया जा रहा है कि युवकों ने घर में घुसकर शिक्षक और परिवार के अन्य सदस्यों की पिटाई कर दी। शोर सुनने के बाद पड़ोसियों ने बीचबचाव कर मामले को जैसे तैसे शांत किया। बहरहाल, शिक्षक जयपाल की शिकायत पर मुलाना पुलिस ने एक दर्जन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में जयपाल ने बताया कि 29 अक्तूबर की रात को करीब 8:00 बजे अपने घर पर परिवार के साथ बैठा था। तभी घर के सामने कुछ युवक पटाखे फोड़ने लगे। पटाखों का धुआं घर के अंदर आ रहा था। लिहाजा, उसने युवकों को पटाखे चलाने से रोका तो उन्होंने लाठी और डंडों से हमला कर दिया और मारपीट की। इस मारपीट में उसके अलावा पत्नी और दो बेटे घायल हो गए। सभी घायलों को सैनिक अस्पताल अम्बाला कैंट में भर्ती कराया गया है।
Ambala News : घर के सामने पटाखे फोड़ने से रोकने पर शिक्षक को परिवार सहित पीटा, सैन्य अस्पताल में भर्ती।
