दैनिक जनवार्ता ब्यूरो
नाहन (सिरमौर) 01 नवंबर। औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के मोगीनन्द क्षेत्र में एक नॉन बोवेन उद्योग की चिमनी से निकलने वाले धुंए से प्रदूषण फैल रहा है। उक्त उद्योग के धुएं की कालिख लोगों के घरों तक पहुंच रही है। बताया जा रहा है कि रात के वक्त उद्योग की चिमनी से जो धुआं निकलता है वो हवा से रिहायशी इलाके में फैल जाता है। इससे कालिख (राख) ग्रामीणों के आंगन, बरामदे में रखे सामान और फर्श पर गिर रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसा पिछले डेढ़ दशक से सिलसिला चल रहा है। इसके खिलाफ कई बार आवाज उठाई गई थी तब जाकर थोड़ी राहत मिली थी। लेकिन अब फिर दोबारा इस समस्या का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से उक्त उद्योग की जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है।
राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी पवन शर्मा ने बताया कि मोगीनन्द में स्थित उक्त उद्योग की विभागीय स्तर पर जांच की जाएगी। पर्यावरण संरक्षण के नियमों में किसी भी प्रकार की कोताही बरते जाने पर सख्त कार्रवाई भी की जाएगी।