Sirmaur News : नाहन में आयोजित होने वाले हिमाचल लोक उत्सव के ऑडिशन संपन्न। उत्सव में चुने गए बच्चे व युवा दिखाएंगे अपनी प्रतिभा

इस खबर को सुनें

दैनिक जनवार्ता ब्यूरो
नाहन (सिरमौर) 29 अक्तूबर। जिला मुख्यालय नाहन में 31 अक्तूबर से 7 नवंबर तक आयोजित होने वाले हिमाचल लोक उत्सव की तैयारियां बड़े पैमाने पर चल रही हैं। इसी कड़ी में शनिवार और रविवार को संगीत, गायन और नृत्य के ऑडिशन आयोजित किए गए। ऑडिशन के दौरान निर्णायक मंडल में गायक ओपी शर्मा, प्रो. भूमिका, प्रो. सरिता और अरविंद कौर शामिल रहे। हिमाचल लोक उत्सव में सांस्कृतिक संध्याओं का आयोजन 4 नवंबर से किया जाएगा। प्रथम दिवस हिमाचल के गायक हनी नेगी, अरुण जस्टा अपनी प्रस्तुति देंगे। दूसरे दिन 5 नवंबर को बॉलीवुड नाइट्स में पार्श्व गायक राजीव थापा और हिमाचली गायक दीपक चौहान अपनी प्रस्तुतियों से लोगों का मनोरंजन करेंगे। 6 नवंबर को सिरमौरी नाईट में गायक अजय चौहान और अंतिम दिन नाटी किंग कुलदीप शर्मा अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। हिमाचल लोक उत्सव के आयोजक डायनामिक युवा मंडल के सचिव सतीश राणा ने बताया कि शनिवार को मिस्टर एंड मिस सिरमौर के लिए वरिष्ठ वर्ग में 60 और कनिष्ठ वर्ग में 83 लोगों ने ऑडिशन दिए। इस लोक उत्सव में बॉडी बिल्डिंग, किड्स मॉडलिंग और चित्रकला प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now