दैनिक जनवार्ता ब्यूरो
नाहन (सिरमौर) 28 अक्तूबर। जिले में लगातार डेंगू के बढ़ रहे मामलों को लेकर जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय पाठक ने विशेष बैठक बुलाई। इसमें सभी खंड चिकित्सा अधिकारी, स्वास्थ्य शिक्षक और पर्यवेक्षकों ने भाग लिया। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सभी खंडों में डेंगू व अन्य बुखार संबंधी बीमारियों का जायज़ा लिया। इस दौरान उन्होंने सभी खंड चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्कूलों और ऐसे स्थानों में जागरूकता अभियान चलाया जाए जहां लोग सामुहिक रूप से एकत्रित होते हैं। इसके अलावा नगर परिषद अधिकारियों को भी फॉगिंग और स्प्रे करवाने के लिए कहा गया, ताकि मच्छरों को समाप्त किया जा सके।
उन्होंने सभी अधिकारियों को आदेश दिए कि आने वाले सोमवार से आशा कार्यकर्ताओं के सहयोग से विशेष अभियान चलाए जाएं। इन अभियानों के माध्यम से घर घर जाकर लोगों को मच्छरों से बचाव, घरों के आसपास पानी का जमाव और साफसफाई के बारे में बताया जाए। उन्होंने यह भी आदेश दिए कि सभी चिकित्सा खंडों में आवश्यक दवाइयां और डेंगू टेस्ट किट पर्याप्त मात्रा में होनी चाहिए ताकि रोगी को समय पर उपचार मिल सके। आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से लोगों को डेंगू के लक्षणों से अवगत कराने के लिए भी निर्देश दिए गए और इन सब गतिविधियों की विस्तृत रिपोर्ट भी विभाग को सौंपने के आदेश दिए गए।