Advertisement

Sirmaur News : माता बालासुन्दरी गौ सदन में 20 नवंबर को होगा गोपाष्टमी का आयोजन।

दैनिक जनवार्ता ब्यूरो
नाहन (सिरमौर) 26 अक्तूबर। जिला मुख्यालय नाहन से 4 किलोमीटर दूर स्थित माता बाला सुंदरी गौसदन में 20 नवंबर 2023 को गोपाष्टमी आयोजित की जाएगी। इस दिन परम्परागत विधि से हवन यज्ञ का आयोजन भी होगा। जिला उपायुक्त सुमित खिमटा ने गुरुवार को पशु क्रूरता निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए सभी लोगों से इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर भाग लेने का आग्रह किया।
उन्होंने पशुपालन विभाग को निर्देश दिए कि शहर में आवारा कुत्तों से आम लोगों को हो रही परेशानी को देखते हुए डॉग शेल्टर के निर्माण सम्बन्धी प्रकिया जल्दी शुरू की जाए।
उन्होंने नगर परिषद को दो सड़का के समीप स्थित कूड़ा संयन्त्र के पास मुख्य सड़क की तरफ वाले भाग को शीघ्र कवर करने को कहा ताकि कोई भी पशु कूड़े के ढेर तक न पहुँच पाए। खिमटा ने शहर के नजदीक माता बाला सुंदरी गौसदन में भारी बारिश से भवन को हुए नुकसान की मरम्मत के लिए होने वाले खर्च का ब्यौरा देने को कहा, ताकि मरम्मत कार्य को सम्पन्न किया जा सके।