Advertisement

Himachal Breaking News : दूसरे राज्यों से डिग्री लेकर शिक्षक की नौकरी हासिल करने वाले शिक्षकों की डिग्रियां जाँचने के आदेश जारी।

दैनिक जनवार्ता ब्यूरो
शिमला 26 अक्तूबर। बाहरी राज्यों से पढ़ाई करके हिमाचल के सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाले टीजीटी, सीएंडवी और प्रवक्ता की डिग्रियों व प्रमाणपत्रों की जांच की जाएगी। बताया जा रहा है कि कुछ अध्यापकों की फर्जी डिग्रियां मिलने के बाद उच्च शिक्षा निदेशालय ने ये निर्देश जारी किए हैं। सभी जिला शिक्षा उपनिदेशकों को अपने स्तर पर जांच करके निदेशालय को रिपोर्ट देने को कहा गया है। पिछले दिनों कुछ अध्यापकों के पास बिहार की मगध युनिवर्सिटी की जाली डिग्रियां मिलने पर निदेशालय ने ये संज्ञान लिया है। प्रदेश में कुछ अध्यापकों के पास फर्जी डिग्रियां होने की शिकायत को लेकर विजिलेंस की टीम ने बिहार के मगध युनिवर्सिटी मे जाकर जब इन डिग्रियों की जांच की तो वो फर्जी निकली। उक्त विश्वविद्यालय प्रबंधन ने इन डिग्रियों को जाली बताया है। विजिलेंस टीम ने इस बारे में कोर्ट में चालान पेश कर दिया है। इसी के मद्देनजर अब शिक्षा निदेशालय ने सभी जिला उपनिदेशकों को पत्र जारी कर शिक्षकों की डिग्रियां और सर्टिफिकेट जांचने के आदेश दिए हैं। उन्हें पहले चरण में देखना होगा कि कितने शिक्षकों की डिग्रियां और सर्टिफिकेट बाहरी राज्यों से हैं। इस प्रक्रिया को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।
…………………………
अभी तक शिकायतों के आधार पर ही डिग्रियों की जांच की जाती रही है। अब विभाग ने अपने स्तर पर ये कदम उठाया है जिसमें डिग्रियों की जांच होगी। अब बाहरी राज्यों से आए सभी शिक्षकों की डिग्रियां और दस्तावेज जांचे जायेंगे। इस से ये पता लगेगा कि कहीं जाली डिग्रियां लेकर लोगों ने शिक्षक की नौकरी तो नहीं हासिल की। –
डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा, उच्च शिक्षा निदेशक हिमाचल प्रदेश।