Himachal News : वन विभाग के विश्राम गृह के कमरे पर महिला ने जमाया कब्ज़ा। वन विभाग ने की पुलिस में शिकायत।

इस खबर को सुनें

दैनिक जनवार्ता ब्यूरो
मंडी 25 अक्तूबर। मंडी जिले के वन मंडल नाचन के अंतर्गत वन विभाग के विश्राम गृह में एक महिला ने एक माह से डेरा जमा रखा है। बताया जा रहा है कि उक्त महिला ने तीन दिन के लिए कमरा बुक किया था लेकिन बाद में इसी विश्राम गृह में जम गई। वन विभाग को महिला से विश्राम गृह का कमरा खाली करवाना टेढ़ी खीर साबित हो रहा है। बहरहाल, वन विभाग की ओर से पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। उक्त महिला खुद को सर्वोच्च न्यायालय का वकील बता रही है और उसका कहना है कि वह राष्ट्रपति या प्रधानमंत्री से कम किसी से बात नहीं करती। महिला के इस असामान्य व्यवहार को देखते हुए विश्राम गृह के पुरूष कर्मचारियों ने सुरक्षा की दृष्टि से एक महिला कर्मचारी की नियुक्ति भी करवा रखी है। उक्त महिला की तरफ अभी तक 20,000 रुपये से अधिक की देनदारी हो चुकी है। लिहाज़ा वन विभाग को महिला से कमरा खाली करवाने के लिए पुलिस की मदद लेनी पड़ी। डीएसपी हेडक्वार्टर देवराज ने बताया कि वन विभाग की ओर से शिकायत मिली है। पुलिस थाना गोहर की टीम मौके पर गयी थी और महिला को खाली करने को कहा गया है। यदि महिला कमरा खाली नहीं करती तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now