Himachal News : हिमाचली नाटी किंग ठाकुर दास राठी की नई एल्बम नाटी विद राठी 2 रिलीज। एल्बम में 4 नॉनस्टॉप गीत शामिल, आरम्यूजिक ने किया रिलीज।

इस खबर को सुनें

दैनिक जनवार्ता ब्यूरो
नाहन (सिरमौर) 25 अक्तूबर। हिमाचल प्रदेश के लोक गायक नाटी किंग ठाकुर दास राठी की नई एल्बम नाटी विद राठी 2 (नॉनस्टॉप) रिलीज हो गई है। इस एल्बम में चार गीत हैं, जिन्हें राठी ने स्वयं लिखा है और धुन भी स्वयं तैयार की है।

एल्बम में संगीत राकेश डोगरा ने दिया है। इस पहाड़ी एल्बम को आरम्यूजिक सीरीज के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। एल्बम को लेकर राठी काफी उत्सुक हैं। उन्होंने बताया कि इस पहाड़ी एल्बम में कुल चार गीत हैं जो नॉनस्टॉप हैं और उन्हें पूरी आशा है कि लोगों को उनकी पहली प्रस्तुतियों की तरह ये एल्बम भी पसंद आएगी।

उन्होंने कहा कि हर गीत या एल्बम में उनकी पूरी कोशिश रहती है कि वो अपने प्रशंसकों का भरपूर मनोरंजन कर सकें। बहरहाल, राठी की नई एल्बम नाटी विद राठी 2 नॉनस्टॉप धमाल मचाने के लिए तैयार है।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now