दैनिक जनवार्ता ब्यूरो
नाहन (सिरमौर)। जिला सिरमौर के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल त्रिलोकपुर में शारदीय नवरात्र के महानवमी के दिन सोमवार को 32000 श्रद्धालुओं ने शीश नवाया। रविवार को दुर्गा अष्टमी के दिन 40,000 श्रद्धालुओं ने माता बाला सुंदरी मंदिर में माथा टेका था। मन्दिर न्यास समिति ने मंदिर के कपाट सुबह 4:00 बजे खोल दिए थे। पुशतैनी भगत परिवार की ओर से मुख्य आरती की रस्म निभाई गई। इसके बाद श्रद्धालुओं को जत्थों में मंदिर में प्रवेश कराया गया। श्रद्धालुओं ने अपनी अपनी मनोकामना पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मन्नत उतारी और आशीर्वाद प्राप्त किया। नवरात्र मेले के दौरान नारियल चढ़ाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहा। मंदिर न्यास आयुक्त एवं जिला उपायुक्त सुमित खिमटा ने बताया कि दुर्गा अष्टमी और महानवमी के दिन श्रद्धालुओं ने 14,50,670 रुपये नगदी, सोना 2 ग्राम 200 मिलीग्राम और 1482 ग्राम चांदी चढ़ावे में चढ़ाई। मेला शांतिपूर्ण ढंग से समापन की ओर बढ़ रहा है।
Sirmaur News : महानवमी के अवसर पर 32000 श्रद्धालु त्रिलोकपुर माता बालासुन्दरी मंदिर पहुंचे।
