Advertisement

Shimla News : जिला मंडी में कल होगा आपदा राहत राशि का वितरण।

दैनिक जनवार्ता ब्यूरो
शिमला/मंडी 22 अक्तूबर। हाल ही में हिमाचल सरकार ने प्रदेश के आपदा प्रभावित परिवारों के पुनर्वास और बुनियादी जरुरतों की सहायता के लिए 4,500 करोड़ रुपये के विशेष राहत पैकेज की घोषणा की है।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू सोमवार को मंडी जिले के आपदा प्रभावित 3,500 परिवारों के पुनर्वास के लिए विशेष राहत पैकेज की पहली किस्त प्रदान करेंगे। 23 अक्तूबर को मंडी के पडल मैदान में कार्यक्रम सुबह 10 बजे शुरू होगा। मंडी जिले में 3,500 से ज्यादा परिवार मानसून आपदा से प्रभावित हुए हैं। सभी परिवारों को पुनर्वास कार्यक्रम के अन्तर्गत विशेष राहत पैकेज की पहली किस्त का उनके बैंक खातों में सीधा हस्तांतरण किया जाएगा। इससे पहले मुख्यमंत्री 21 अक्तूबर को कुल्लू में आयोजित पुनर्वास कार्यक्रम में जिले के प्रभावित परिवारों को राशि वितरित कर चुके हैं। अब ये कार्यक्रम मंडी में होने जा रहा है। कार्यक्रम के सफल आयोजन को देखते हुए डीसी अरिंदम चौधरी ने आज मैदान मे सभा स्थल का निरीक्षण किया और तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान एपीएमसी मंडी के अध्यक्ष संजीव गुलेरिया, कॉंग्रेस प्रदेश कमेटी के महासचिव शशि शर्मा, एडीएम डॉ. मदन कुमार, एसडीएम सदर ओम कांत ठाकुर सहित कई विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।