Advertisement

Sirmaur News : दुर्गा अष्टमी को त्रिलोकपुर पहुंचे 40,000 श्रद्धालु। सुख समृद्धि के लिए मांगी मन्नत।

दैनिक जनवार्ता ब्यूरो
नाहन (सिरमौर) 22 अक्तूबर। जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल त्रिलोकपुर में दुर्गा अष्टमी के अवसर पर 40,000 श्रद्धालुओं ने माथा टेका। नियमानुसार मन्दिर के कपाट मध्यरात्रि 2:00 बजे से ही खोल दिए गए थे। मुख्य आरती की रस्म को पुश्तैनी भगत परिवार ने निभाया। श्रद्धालुओं ने कतारबद्ध होकर माता बालासुन्दरी के दर्शन किये।

 

अष्टमी तिथि के अवसर पर हरियाणा राज्य से भारी संख्या में श्रद्धालु अपनी आराध्या देवी के दर्शनों के लिए त्रिलोकपुर पहुँचे थे। सैंकड़ो श्रद्धालुओं ने मुंडन इत्यादि की रस्में मंदिर प्रांगण में ही संपन्न की और कन्यापूजन भी किया। मंदिर न्यास आयुक्त एवं जिला उपायुक्त सुमित खिमटा ने बताया कि दुर्गा अष्टमी के दिन प्रदेश के अलावा पड़ोसी राज्यों से लगभग 40,000 श्रद्धालु त्रिलोकपुर पहुँचे। शारदीय नवरात्र मेला शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है।