दैनिक जनवार्ता ब्यूरो
नारायणगढ़ (अम्बाला) 21 अक्तूबर। जिला अम्बाला के शहजादपुर में एटीएम से पैसा निकालने की मदद के नाम पर एक व्यक्ति ठगी का शिकार हो गया। शातिर ठग ने उक्त व्यक्ति को मदद के नाम पर झांसा देकर एटीएम कार्ड ही बदल दिया। घर पहुंचने के बाद व्यक्ति को उसके खाते से 60,000 रुपये कटने का मैसेज प्राप्त हुआ। जानकारी के मुताबिक गांव हसनपुर निवासी राजपाल 19 अक्तूबर को एसबीआई शहजादपुर के एटीएम से पैसे निकालने गए लेकिन तकनीकी खराबी के कारण पैसे नहीं निकाल पाए। इसका फायदा उठाकर पास में खड़े एक शातिर ठग ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया। राजपाल ने अनजान व्यक्ति पर भरोसा करके अपना एटीएम कार्ड उसको थमा दिया। शातिर ठग ने इतने में ही कार्ड बदल दिया और कहा कि कार्ड में ही कोई खराबी है। बहरहाल, राजपाल घर लौट आए। घर पहुंचने के बाद उन्हें 60 हज़ार रुपये कटने का मैसेज आया। लिहाज़ा, वो अपने बेटे के साथ अगले दिन बैंक पहुंचे तो पता चला कि उनका कार्ड बदला गया है और किसी ने उनके पैसे निकाल लिए हैं। इस बारे में अज्ञात ठग के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। मामले में आगामी अन्वेषण जारी है।
अंबाला : शातिर ठग ने एटीएम से उड़ाए 60,000, मामला दर्ज छानबीन शुरू।
