Advertisement

जिला मुख्यालय नाहन के बिक्रमबाग क्षेत्र में नवनिर्मित डंगा गिरा। लोगों ने उठाये विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल।

दैनिक जनवार्ता ब्यूरो
नाहन (सिरमौर) 20 अक्तूबर। विकासखंड नाहन के अंतर्गत बिक्रमबाग क्षेत्र में क्षतिग्रस्त सड़क पर नवनिर्मित डंगा गिरने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि बिक्रमबाग क्षेत्र में खजुरना-कालाअंब संपर्क सड़क वन विभाग की चौकी के समीप भारी बरसात के चलते क्षतिग्रस्त हो गई थी। इस क्षतिग्रस्त सड़क को दुरुस्त करने के लिए लोक निर्माण विभाग ने लगभग एक माह पहले डंगा लगाने का कार्य शुरू किया था। लेकिन डंगा निर्माण कार्य पूरा होने के तीन से चार घंटे बाद ही टूटकर नदी में समा गया। इस बात को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं। स्थानीय लोगों में दर्शन सिंह, कर्म सिंह, ललित कुमार, चरण सिंह, संजीवन सिंह, लाल सिंह, अमर सिंह, अमजद खान, रिफाकत अली, कश्मीर सिंह ने बताया कि बिक्रमबाग में सड़क को सुधारने के लिए जो डंगा लगाया गया था उसमें तकनीकी रूप से भारी खामियां थी। जिनके बारे में निर्माण कार्य कर रहे ठेकेदार ने विभाग के अधिकारियों को पहले ही सचेत कर दिया था लेकिन विभाग के अधिकारियों ने ठेकेदार की बात को अनदेखा कर दिया और परिणाम स्वरूप डंगे का निर्माण कार्य पूरा होने के चार घंटे बाद ही उक्त डंगा ढह गया। उन्होंने बताया कि ये विभाग की लापरवाही का जीता जागता उदाहरण है, हैरत की बात है कि उक्त डंगे को देखने के लिए विभाग का कोई भी अधिकारी अभी तक मौके पर नहीं पहुंचा है। लिहाज़ा, लोगों में इस बात को लेकर विभाग के प्रति काफी रोष व्याप्त है। लोगों ने उक्त डंगे को तकनीकी पहलुओं को मद्देनजर रखते हुए शीघ्र पूरा करने की माँग की है। लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता आलोक जुनेजा ने बताया कि बिक्रमबाग में निर्माणाधीन डंगा अभी तक विभाग को नहीं सौंपा गया है। डंगे का निर्माण कार्य चल रहा है। यदि डंगा गिरा है तो उसका पुनः निर्माण ठेकेदार करके देगा। उक्त क्षेत्र में जल्द ही सड़क बहाल कर दी जाएगी।