Advertisement

भारत-बांग्लादेश मैच के दौरान हार्दिक पांड्या चोटिल। अगला भारत-न्यूज़ीलैंड मैच नहीं खेल पाएंगे।

दैनिक जनवार्ता ब्यूरो
नई दिल्ली 20 अक्तूबर। बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए चोटिल हुए हार्दिक पांड्या न्यूजीलैंड के खिलाफ अगला मैच नहीं खेल पाएंगे। हार्दिक की चोट गंभीर बताई जा रही है और उन्हें ठीक होने में कम से कम 8 से 10 दिन का वक्त लगेगा। यह भारतीय टीम के लिए बड़ी चिंता की बात है। हार्दिक की अनुपस्थिति में भारत के पास सिर्फ शार्दुल ठाकुर के तौर पर एक ही फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर का विकल्प होगा। हार्दिक पांड्या ने नौंवे ओवर की तीसरी गेंद डाली थी, जिसे लिटन दास ने सीधे बल्ले के साथ स्ट्रेट ड्राइव खेला। हार्दिक ने अपने दाहिने पैर से गेंद को रोकने की कोशिश की।
इस वज़ह से हार्दिक पांड्या के बाएं पैर की एड़ी में चोट आई। हालात ऐसे हो गए कि हार्दिक पांड्या ढंग से खड़े भी नहीं हो पा रहे थे। भारत को हार्दिक की गेंदबाजी की आवश्यकता थी, ऐसे में फिजियो ने हार्दिक की मरहम पट्टी की लेकिन वह गेंदबाजी नहीं कर सके और विराट कोहली ने बाकी बची हुई 3 गेंद डाली।