दैनिक जनवार्ता ब्यूरो
कालाअंब (सिरमौर) 19 अक्तूबर। औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मोगीनन्द में सड़क सुरक्षा क्लब की ओर से सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में डीएसपी हेडक्वार्टर नाहन रमाकांत ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस अवसर पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिसमें विद्यालय के बच्चों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। सड़क सुरक्षा व्यवस्था पर भाषण प्रतियोगिता में सना ने प्रथम, महक ने द्वितीय और अमीषा एवं स्नेहा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। नशे की लत विषय पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में राजीव ने पहला, सृष्टि ने दूसरा और रिया ने तीसरा स्थान हासिल किया। इसके अलावा विद्यार्थियों ने सड़क सुरक्षा को लेकर एक लघु नाटिका और गीत भी प्रस्तुत किया। सभी विजेता प्रतिभागी बच्चों को मुख्यातिथि डीएसपी रमाकांत ठाकुर और विद्यालय की प्रधानाचार्या शिभा खन्ना ने इनाम देकर पुरस्कृत किया। इस अवसर पर सड़क सुरक्षा क्लब कालाअंब के अध्यक्ष सोमनाथ भाटिया, जगमाल, अरुण कुमार, सुरजीत सिंह, जयप्रकाश, शालिनी भी उपस्थित रहे।
सड़क सुरक्षा को लेकर सड़क सुरक्षा क्लब ने रावमावि मोगीनन्द में करवाई भाषण प्रतियोगिता। सना और राजीव ने झटका पहला स्थान।
10
previous post
