दैनिक जनवार्ता ब्यूरो
नाहन (सिरमौर) 15 अक्तूबर। जिले के त्रिलोकपुर में शारदीय नवरात्र मेले के तीसरे दिन मंगलवार को 22,000 श्रद्धालुओं ने शीश नवाया। नवरात्र मेले के दूसरे और तीसरे दिन श्रद्धालुओं की आमद बहुत कम रही, जबकि पहले दिन भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे। मन्दिर न्यास समिति की ओर से मंदिर के कपाट मध्यरात्रि 2:00 बजे खोल दिए गए थे। स्थानीय श्रद्धालुओं के अलावा हरियाणा के पेहवा, जींद, कैथल, करनाल, पानीपत, मुरथल, अम्बाला, सहारनपुर, चंडीगढ़ से आये श्रद्धालुओं ने कतारबद्ध होकर शांतिपूर्वक माता के दर्शन किये। मुख्य आरती में पुश्तैनी भगत परिवार के सदस्य शामिल रहे। मेले के तीसरे दिन मंगलवार को 4,88,260 रुपये नगद चढ़ावा श्रद्धालुओं ने भेंट स्वरूप चढ़ाया। मन्दिर न्यास आयुक्त एवं उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा ने बताया कि त्रिलोकपुर में आयोजित शारदीय नवरात्रि मेला शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है। श्रद्धालुओं को हर संभव सुविधा मुहैया कराई जा रही है। सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चाक चौबंद है।
नवरात्र मेले के तीसरे दिन त्रिलोकपुर पहुँचे 22000 श्रद्धालु।
9
