दैनिक जनवार्ता ब्यूरो
पांवटा साहिब (सिरमौर) 17 अक्तूबर। जिला सिरमौर के माजरा थाने के आपराधिक मामलों को पांवटा की अदालत से स्थानांतरण कर के नाहन की अदालतों में जोड़ने के मामले को लेकर पांवटा बार एसोसिएशन की हड़ताल चौथे दिन भी जारी रही। इस हड़ताल का समर्थन करने माजरा, मिश्रवाला, धौलाकुआं, पुरुवाला पंचायत के प्रधान, बीडीसी सदस्य व जिला परिषद सदस्य समेत स्थानीय लोग भी पांवटा बार एसोसिएशन के समर्थन में उतर आए हैं। बार एसोसिएशन का पक्ष लेते हुए पंचायत प्रतिनिधियों ने कहा कि वह इस हड़ताल को अपना पूरा समर्थन देंगे। बीडीसी के चेयरमैन हितेंद्र सिंह ने कहा कि पंचायत जनप्रतिनिधि उच्च न्यायालय से इस फैसले को रद्द करने की अपील करते हैं। उन्होंने कहा कि माजरा थाने के आपराधिक मामले नाहन अदालत के अधीन जाने से गरीब व्यक्ति को काफी परेशानी उठानी पड़ेगी। लोग परेशान होंगे और लोगों का पैसे के साथ -साथ समय भी ज्यादा खराब होगा।
जिला सिरमौर में पांवटा बार एसोसिएशन की हड़ताल चौथे दिन भी जारी। पंचायत प्रतिनिधि भी उतरे बार एसोसिएशन के समर्थन में।
12
