दैनिक जनवार्ता ब्यूरो
नाहन (सिरमौर) 15 अक्तूबर। शारदीय नवरात्र मेले के प्रथम दिन आज त्रिलोकपुर एक लाख श्रद्धालु पहुँचे। इसके लिए माता बाला सुंदरी मंदिर न्यास ने पहले से ही सारी तैयारी कर ली थी। तय समय के मुताबिक मंदिर के कपाट मध्यरात्रि 2:00 बजे से खोल दिए गए थे। श्रद्धालु रात्रि से ही मंदिर के कपाट खुलने की प्रतीक्षा में कतारों में खड़े होने शुरू हो गए थे। दूर दराज के इलाकों से श्रद्धालु शनिवार को ही त्रिलोकपुर पहुँच गए थे। मंदिर के कपाट खुलने के बाद श्रद्धालुओं ने कतारबद्ध होकर माता के दर्शन किये। इस दौरान मंदिर परिसर माता के जयकारों से गुंजायमान रहा। जिला उपायुक्त सिरमौर ने भी मंदिर में पूजा अर्चना की। उनके साथ एसडीएम नाहन रजनेश कुमार और अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे। मुख्य आरती की रस्म हमेशा की तरह पुश्तैनी भगत परिवार की ओर से अदा की गई। मेले के पहले दिन मंदिर न्यास को 7,33,920 रुपये नगदी, 1040 ग्राम चांदी, एक ग्राम 500 मिलीग्राम सोना चढ़ावे में प्राप्त हुआ। मन्दिर न्यास आयुक्त एवं उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा ने बताया कि त्रिलोकपुर में आयोजित शारदीय नवरात्र मेले के पहले दिन एक लाख श्रद्धालु पहुँचे। मेला शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है। श्रद्धालुओं की सुविधाओं का पूरा ख्याल रखा जा रहा है।
सिरमौर के त्रिलोकपुर माता बालासुन्दरी मंदिर में पहुँचे एक लाख श्रद्धालु। जिला उपायुक्त ने भी की पूजा अर्चना।
8
