दैनिक जनवार्ता ब्यूरो
दिल्ली (NCR) 15 अक्तूबर। दिल्ली के बाबा हरिदास नगर इलाके में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना 03 करोड़ 20 लाख रुपये की लूट की है। दिल्ली में एक बेहद सनसनीखेज मामले में बाबा हरिदास नगर इलाके में कार सवार बदमाशों ने ईडी अधिकारी बन कर 03 करोड़ 20 लाख लूट लिए। सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस की पीसीआर वैन ने कार का पीछा किया और नरेला में कार को रोक लिया और 70 लाख रुपये बरामद कर लिए। पीड़ित ने बताया कि शुक्रवार रात में आठ बजे जब वो खाने के लिए गए तो उसी समय एक कार से 5-6 लोग उनके घर में आ गए। खुद को ईडी अधिकारी बता कर बदमाश पीड़ित को लेकर मित्राऊं और सुरखपूर इलाके में दो घंटे घुमाते रहे और फिर उसके घर से पैसे लेकर फरार हो गए, पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ा है जो सोनीपत निवासी है। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। जल्द ही वो भी गिरफ्त में होंगे।
दिल्ली में ईडी अधिकारी बनकर बदमाशों ने लूटे 3.20 करोड़ रुपये। एक को पुलिस ने दबोचा, बाकी की तलाश जारी।
