दैनिक जनवार्ता ब्यूरो
नाहन (सिरमौर) 14 अक्तूबर। सिरमौर जिले के अंतर्राष्ट्रीय रेणुका मेले की तैयारियों का जायजा लेने जिला उपायुक्त सुमित खिमटा ने मेला स्थल का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने मेले की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और मेले में बेहतर सुविधाएं जुटाने के लिए अधिकारियों को निर्देश भी दिए। उन्होंने मेले के पहले दिन देवपालकियों के आगमन, ठहराव और स्वागत के लिए उपयुक्त स्थान चयन करने के भी निर्देश दिए, ताकि उच्च न्यायालय के आदेशों का पालन भली भांति किया जा सके। जिला उपायुक्त ने बताया कि 22 से 27 नवंबर तक चलने वाले रेणुका मेले की सभी तैयारियां 20 नवंबर तक पूरी कर ली जाएंगी। उससे पहले समीक्षा बैठक में सभी व्यवस्थाओं और पहलुओं का आकलन भी किया जाएगा।
जिला सिरमौर के उपायुक्त ने रेणुका मेले की तैयारियों का लिया जायजा, दिए जरूरी दिशा-निर्देश। 22 से 27 नवंबर तक आयोजित होगा मेला।
9
