दैनिक जनवार्ता ब्यूरो
नाहन (सिरमौर) 14 अक्तूबर। सिरमौर के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल त्रिलोकपुर में नवरात्र मेले का शुभारंभ 15 अक्तूबर से हो रहा है। जिला प्रशासन की ओर से अश्विन मास नवरात्र मेले की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। त्रिलोकपुर स्थित माता बाला सुंदरी मंदिर को फूलों और झालरों से सजाया गया है। जिला उपायुक्त एवं मन्दिर न्यास आयुक्त के निर्देशानुसार मंदिर में नारियल का प्रसाद चढ़ाने पर पूर्ण प्रतिबंधित लगाया गया है। श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बेरिकेड्स लगाए गए हैं। मन्दिर के कपाट मध्यरात्रि 2:00 बजे खुलेंगे और रात्रि 11:00 बजे तक खुले रहेंगे।श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए मंदिर के कपाट खुलने के समय में परिवर्तन किया जा सकता है। मुख्य आरती के बाद श्रद्धालुओं को जत्थों में प्रवेश कराने की व्यवस्था की गई है। मुख्य आरती की रस्म भगत परिवार की ओर से राजेश गुप्ता उर्फ बिट्टू एवं परिवार के सदस्य निभाएंगे। इसके अलावा श्रद्धालु नगदी और क्यूआर कोड के माध्यम से भी दान कर सकते हैं। मंदिर परिसर और मेला क्षेत्र की साफ सफाई के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पूरे मेला क्षेत्र में पेयजल की बेहतर व्यवस्था की गई है। जिला उपायुक्त एवं न्यास आयुक्त सुमित खिमटा ने बताया कि अश्विन मास नवरात्र मेले की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। श्रद्धालुओं को सभी सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं। अलग अलग वाहनों के लिए अलग अलग पार्किंग स्थल बनाये गए हैं।
सिरमौर जिले के त्रिलोकपुर में नवरात्र मेले की तैयारियां पूरी। मेले की सुरक्षा में 450 पुलिस और होमगार्ड के जवान तैनात।
9
