दैनिक जनवार्ता ब्यूरो
कालाअंब (सिरमौर) 14 अक्तूबर। जिलास्तरीय अंडर-19 लड़कियों की खेलकूद प्रतियोगिता के योगा मुकाबले में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मोगीनन्द की छात्रा याचिका ने पहला स्थान प्राप्त किया है। इसके साथ ही मोगीनन्द विद्यालय ने राज्यस्तरीय योगा प्रतियोगिता में प्रवेश पा लिया है। सिरमौर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बोगधार में आयोजित जिला स्तरीय अंडर-19 खेलकूद प्रतियोगिता में मोगीनन्द विद्यालय की याचिका ने योगा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके ये उपलब्धि हासिल की है। मोगीनन्द विद्यालय की प्रधानाचार्या शिभा खन्ना ने बताया कि विद्यालय के विद्यार्थी विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं। इसी कड़ी में विद्यालय की छात्रा याचिका का योगा में राज्यस्तर पर चयन हुआ है। उन्होंने एसएमसी सदस्यों, अध्यापक वर्ग और अभिभावकों को इस उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं दी हैं।
जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के योगा मुकाबले में रावमा विद्यालय मोगीनन्द विजयी। विद्यालय की छात्रा याचिका का राज्य स्तर पर हुआ चयन।
