दैनिक जनवार्ता ब्यूरो
नई दिल्ली 12 अक्तूबर। इस्राइल और हमास के बीच पिछले पांच दिनों से जंग जारी है। इस्राइल के युद्धग्रस्त क्षेत्र में कई भारतीय फंसे हुए हैं। इन्हें स्वदेश लाने के लिए भारत सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है। भारतीय लोगों को स्वदेश लाने के लिए ऑपरेशन अजय लॉन्च किया गया है। विदेश मंत्री जयशंकर ने बताया कि युद्धग्रस्त इस्राइल में फंसे भारतीयों को जल्द ही स्वदेश लाया जाएगा। उन्हें स्वदेश लाने के लिए विशेष चार्टर विमान और अन्य जरुरी इन्तजाम किए जा रहे हैं। केरल के मुख्यमंत्री ने मंगलवार को जयशंकर को पत्र लिखकर कहा था कि राज्य के लगभग 7000 लोग इस्राइल में फंसे हुए हैं। मुख्यमंत्री ने इस्राइल में फंसे लोगों की सुरक्षा पर चिंता जाहिर करते हुए विदेश मंत्रालय को हस्तक्षेप करने की मांग की थी। तमिलनाडु सरकार ने भी बताया कि उनके राज्य के भी लगभग 84 लोग इस्राइल में फंसे हुए हैं। ये भारतीय वहां पर उच्च शिक्षा, पर्यटन और कारोबार के सिलसिले में गए थे। मुंबई में इस्राइल के कॉउंसल जनरल कोब्बी शोशानी ने कहा कि इस्राइल में लगभग 20,000 भारतीय रह रहे हैं लेकिन उनमें से कितने युद्धग्रस्त हिस्सों में फंसे हुए हैं इस बात की स्पष्ट जानकारी उनके पास नहीं है।
इस्राइल से भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए ऑपरेशन अजय लॉन्च। युद्धग्रस्त इस्राइल से लोगों को लाने की तैयारी शुरू।
