दैनिक जनवार्ता ब्यूरो
नाहन (सिरमौर) 12 अक्तूबर। जिला सिरमौर में डेंगू से एक 26 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई। युवक डॉ. वाई. एस. परमार मेडिकल कॉलेज नाहन में उपचाराधीन था। युवक पांवटा साहिब के आँजभोज क्षेत्र का रहने वाला था और काफी समय से बीमार चल रहा था। पांवटा के सिविल अस्पताल में उसका उपचार किया जा रहा था। हालत में सुधार न होने पर उसके परिजन उसे 10 अक्तूबर को नाहन मेडिकल कॉलेज लेकर पहुँचे। उपचार के दौरान युवक की जाँच करने पर मालूम हुआ कि उसे डेंगू की शिकायत है, जिसके चलते उसके प्लेटलेट्स कम हो गए हैं। जाँच के बाद उसे चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया। लेकिन प्लेटलेट्स काफी तेजी से घटने के कारण उसकी मौत हो गई। युवक की मौत से पांवटा क्षेत्र में माहौल गमगीन हो गया है, वहीं लोगों में दहशत भी फैल गई है। बता दें कि सिरमौर में डेंगू के मामले 500 के पार जा चुके हैं, जिससे स्वास्थ्य विभाग पहले से ही चिंतित है। अब डेंगू से हुई इस मौत ने विभाग की चिंताएं और बढ़ा दी हैं। नाहन मेडिकल कॉलेज के एमएस डॉ. नवीन गुप्ता ने बताया कि डेंगू से एक युवक की मौत हुई है। उन्होंने लोगों को सतर्क और जागरूक रहने की अपील की है।
सिरमौर में डेंगू से एक युवक की दुखद मौत। लोगों में दहशत का माहौल, डेंगू के मामले 500 के पार।
11
