दैनिक जनवार्ता ब्यूरो
कालाअंब (सिरमौर) 12 अक्तूबर। औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में राघव इंडस्ट्री नामक उद्योग में अचानक आग लगने से एक लाख रुपये का नुकसान हो गया। जानकारी मिली है कि कालाअंब के जोहड़ों इलाके में स्थित राघव इंडस्ट्री के पैकिंग फिल्टर के ब्लोअर में अचानक आग लग गई। इससे कम्पनी में अफरा तफरी मच गई। लिहाज़ा कंपनी के कर्मचारियों ने आग लगने की सूचना तुरन्त अग्नि शमन चौकी कालाअंब को दी। सूचना मिलते ही अग्नि शमन चौकी कालाअंब से तुरन्त फायर टेंडर को रवाना किया गया। अग्निशमन कर्मचारियों में चंद्रवीर, असलम, शिवपाल, कमलकिशोर की टीम ने मौके पर पहुँच कर आग पर तुरंत काबू पाया। बहरहाल, इस आगजनी में एक लाख रुपये के नुकसान का आकलन किया गया है और 50 लाख की संपत्ति को सुरक्षित बचा लिया गया है। किसी प्रकार का जानी नुकसान नहीं हुआ है। कालाअंब के अग्निशमन चौकी के प्रभारी रमेश पुंडीर ने आग लगने की पुष्टि करते हुए बताया कि अग्निशमन टीम सूचना मिलते ही मौके पर पहुँच गयी थी। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। गनीमत रही कि कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ।
कालाअंब औद्योगिक क्षेत्र के एक उद्योग में आग। एक लाख के नुकसान का अनुमान।
15
