दैनिक जनवार्ता ब्यूरो
लाहौल-स्पीति 11 अक्तूबर। जनजातीय क्षेत्र लाहौल घाटी में सड़क दुर्घटना में एक कार हादसे का शिकार हो गयी। इसमें सवार एक टीजीटी अध्यापक लापता हो गए हैं। गाड़ी सड़क से पलट कर 40 मीटर नीचे खड्ड में एक पेड़ में फंस गयी है। लेकिन अध्यापक का अभी तक कुछ पता नहीं चल पा रहा है I स्थानीय पुलिस और आसपास के लोग पहाड़ी और नदी के किनारे तलाश में लगे हुए है। लोगों का ये मानना है कि अध्यापक नदी में जा गिरे है क्यूँ कि दुर्घटना स्थल पर चट्टानों में खून के निशान और गहरी खड्ड होने के कारण ऐसी संभावना जताई जा रही है। शिक्षक की तलाश जारी है और पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। यहां बता दे कि लापता अध्यापक किशोरी गांव का है और कुकमसरी में रहता है। वह टीजीटी विज्ञान के अध्यापक के पद पर थिरोट स्कूल में कार्यरत है। वह चार महीने पहले ही अपने पद पर रेगुलर हुए थे।
लाहौल घाटी सड़क हादसे में टीजीटी शिक्षक लापता। शिक्षक की कार सड़क के किनारे पेड़ में लटकी मिली।
8
