दैनिक जनवार्ता ब्यूरो
नाहन (सिरमौर) 11 अक्तूबर। जिले में अंतरराष्ट्रीय रेणुका मेले का आयोजन आगामी नवंबर माह की 22 से 27 तारीख तक किया जाएगा। मेले की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। इस संदर्भ में जिला उपायुक्त सुमित खिमटा ने आज नाहन में विभागीय अधिकारियों की बैठक बुलाई। इसमें मेले के दौरान किये जाने वाले विशेष प्रबंधों और सुविधाओं से संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए। उन्होंने बताया कि जिम्मेदारियों का निर्वहन करने के लिए अलग अलग समितियों का गठन किया जाएगा। उपायुक्त ने कहा कि रेणुका मेला छः दिन तक चलता है, जिसमें अनेक प्रकार की गतिविधियों के अलावा सांस्कृतिक संध्याओं का आयोजन किया जाता है। इन संध्याओं में स्टार कलाकारों की प्रस्तुतियां करवाई जाती हैं। प्रदेश और जिले के कलाकारों को बेहतर मंच उपलब्ध कराया जाता है, जिसका खर्च अंशदान पर निर्भर करता है। इसके अलावा मेले में अस्थायी शौचालयों, पानी की व्यवस्था, परिवहन, साफ सफाई की व्यवस्था, बिजली और कानून व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए फोकस रहेगा। इस दौरान एक बहुरंगी स्मारिका का प्रकाशन भी किया जाएगा। इसमें बुद्धिजीवियों के लेख, मेले का इतिहास और आयोजन आदि का समावेश रहेगा। इसके लिए उन्होंने लोक संपर्क विभाग को निर्देश जारी कर दिए हैं।
सिरमौर के प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय रेणुका मेले की तैयारियां शुरू। जिला उपायुक्त सुमित खिमटा ने जारी किए दिशा निर्देश।
10
